डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। नामांकन पत्र जमा कराने के लिए एनओसी जारी करना पालिका के लिए फायदेमंद साबित हुआ। अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) के लिए बीते करीब एक सप्ताह में नगर पालिका डोईवाला के खाते में पचास हजार से अधिक की धनराशि जमा हुई है। नामांकन पत्र जमा करने के लिए अन्य दस्तावेजों के साथ नगर पालिका, जल संस्थान आदि से एनओसी ली जानी थी। जिसके लिए बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने आवेदन किया। एनओसी से पिछले 7–8 दिनों में नगर पालिका डोईवाला को कुल 52,850 रु का राजस्व प्राप्त हुआ है। अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि अदेयता प्रमाण पत्र से 6 हजार 800, भवन कर से 30 हजार 550 और यूजर चार्ज से 15 हजार 500 रुपए का राजस्व नगर पालिका डोईवाला के खाते में जमा हुआ है।