हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। नंदा देवी के जोरदार जयकारों के बीच बधाण की राजराजेश्वरी नंदादेवी भगवती की उत्सव डोली नंदा सिद्धपीठ देवराड़ा(थराली) जिसे नंदादेवी का मामा कोट भी माना जाता है, के गर्भगृह में 6 माह के प्रवास के लिए विराजमान हो गई हैं। इस मौके पर देवराड़ा में आयोजित नंदा स्वागत मेले में नंदा के जागर झोड़ो की भी धूम मची रही।मंगलवार को नंदादेवी की उत्सव डोली प्रातः करीब 10 बजें वेदनी बुग्याल में जात के बाद अपने सातवें पड़ाव डुगाखोली गांव से विदा हो कर थराली बाजार पहुंची जहां पर नंदा भक्तों ने डोला भव्य रूप से स्वागत किया। इसके बाद डोली नासिर बाजार होते हुए दोपहर के भोजन के लिए भेटा गांव पहुंची यहां पर भी भक्तों ने डोली का भव्य रूप से स्वागत किया।इसकी बाद करीब साढ़े तीन बजे डोली सिद्धपीठ देवराड़ा के लिए रवाना हुई। और सवा 5 बजे देवराड़ा पहुंची। यहां पर थराली विधायक भूपाल राम टम्टा,देवराड़ा मंदिर समिति के अध्यक्ष भुवन हटवाल, उपाध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह रावत, सचिव विरेन्द्र गुसाईं,कोषाध्यक्ष पंचायत सिंह गुसाईं, संयोजक विनोद रावत,अब्बल सिंह गुसाईं,लाल सिंह गुसाईं, विरेन्द्र रावत,माल दत्त मिश्रा,भगोत सिंह गुसाईं, हरपाल भंडारी, मोहन प्रसाद देवराड़ी,केदार पंत, रघुवीर गुसाईं, जगदीश पुरोहित,लोल्टी व्यापार संघ अध्यक्ष धनराज रावत, पूर्व पार्षद सीमा देवी, ममंद की गौरा देवी,लीला देवी, महेशी देवी, कमला देवी, भाजपा मंडल महामंत्री महिपाल भंडारी,अनिल देवराड़ी, नंदानगर के भाजपा नेता हरेंद्र सिंह रावत, जिपंस नमिता रावत, कांग्रेस नेता संदीप पटवाल आदि ने डोली का भव्य स्वागत किया। देवी के पीठ में पहुंचते ही कई लोगों पर देवी भी अवतारित हुई। इसके बाद देर तक गर्भगृह के चबूतरे में नंदा भक्तों ने पूजा अर्चना कर देवी को भेट पवाड़ा चढ़ाया। इसके बाद बधाण,कुरूड नंदादेवी समिति के अध्यक्ष नरेश गौड़, पूर्व अध्यक्ष मंशाराम गौड़ के नेतृत्व में कुरूड़ के गौड़ ब्राह्मणों ने उत्सव डोली को गर्भगृह में प्रवेश करा कर पीठ में विराजमान करवाया अब डोली की आने वाले 6 महिनों तक यही पर पूजा-अर्चना की जाएगी।
इस दौरान उत्सव डोली के क देवराड़ा पहुंचने पर नंदादेवी स्वागत मेले के तहत जहां महिला मंगल दलों ने नंदा के झोडे लगा कर पूरे क्षेत्र को नंदामय बना डाला वहीं लोक गायक प्रदीप बुटोला एवं गोपाल रावत ने नंदा स्तुति जागर एवं गीत प्रस्तुत किए।इस मौके पर थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने सभी नंदा भक्तों से 2026 में प्रस्तावित श्री नंदादेवी राजजात यात्रा के लिए आज से ही तैयारियों में जुटने की बात करते हुए,यात्रा रूटों एवं पड़ावों में की जाने वाली व्यवस्थाओं के लिए सुझाव देने की अपील की। उन्होंने पिछले साल से शुरू किए गए नंदादेवी स्वागत महोत्सव की प्रशंसा करते हुए कहा कि आने वाले वर्षों में यह महोत्सव अपनी प्रसिद्धि के शिखर पर जरूर पहुंचेगा।इस मौके पर क्षेत्र के मूल निवासी एवं देहरादून के प्रसिद्ध व्यवसायी प्रवीण पुरोहित एवं हेमा पुरोहित ने भी आयोजन की प्रशंसा करते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन कमेटी को दिया।