अल्मोड़ा नंदा देवी मेले के सम्बन्ध में नन्दादेवी मंदिर कोर कमेटी की एक बैठक मंदिर परिसर में हुई जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष मनोज वर्मा व् सन्चालन् सचिव ललित पंत द्वारा किया इस बार का मेला आगामी 11 सितम्बर पंचमी से शुरू होकर 17 सितम्बर डोळे के विसर्जन के साथ संपन्न होगा मेंले के सन्चालन् को कमेटी का गठन किया जिसमें मुख्य संयोजक मनोज सनवाल् सांस्कृतिक संयोजक तारु जोशी संयोजक हरीश बिष्ट अर्जुन बिष्ट सभासद नगर पालिका। मंदिर व् मेला ब्यवस्थापक् मुन्ना वर्मा सहयोगी अनुप् साह् अतुल अग्रवाल् जीवन नाथ वर्मा धन सिंह मेहता व् मूर्ति निर्माण रवी गोयल व् साथी बैठक में इनके अलावा किसन गुररानी जीवन गुप्ता तारा दत्त जोशी पुजारी प्रमोद सहायक् पुजारी आदि मौजूद रहे।












