हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। राजजात यात्रा के पूरे उत्तराखंड के नंदा भक्तों के मिलन के मुख्य केंद्र नंदकेशरी में 2026 में आयोजित होने वाली श्री नंदादेवी राजजात की तैयारियों के निमित्त जिलाधिकारी सहित प्रमुख विभागों के अधिकारियों ने नंदकेशरी, कोठी,धरा आदि गांवों के ग्रामीणों के साथ चर्चा करते हुए यहां पर व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने के सुझाव मांगे।
बुधवार को जिलाधिकारी गौरव कुमार तमाम विभागों के अधिकारियों के साथ सबसे पहले राजजात यात्रा के अंतर्गत आबादी वाले गांव लाटू धाम वांण में ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधियों के साथ व्यापक स्तर पर चर्चा की उसके बाद डीएम ने लोहाजंग व मंदोली पड़ाव में बैठकें कर राजजात यात्रा को व्यवस्थित रूप से संपन्न करवाने के लिए ग्रामीणों से खुली चर्चा करते हुए उनसे सहयोग की अपेक्षा जताईं,उसके बाद देर सांय जिलाधिकारी का काफी राजजात यात्रा के महत्वपूर्ण पड़ावों में सुमार नंदकेशरी पहुंचा जहां पर नंदा भगवती, शिव मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद पड़ाव समिति एवं ग्रामीणों के साथ डीएम गौरव कुमार ने वार्ता की। दरअसल राजजात यात्रा का सर्वाधिक दबाव नंदकेशरी में ही रहता है। यहां पर नौटी से चलने वाली राजछतौली,चौसिंगिया मेड़ा के साथ हैं,कुमाऊं के नैनीताल से चलने वाली नैणा देवी, अल्मोड़ा की नंदादेवी,डंगोली की कोट भ्रामरी देवी सहित गढ़वाल एवं कुमाऊं चलने वाली अधिकांश छतौलियों, निशानों का मिलन कुरूड़ से चलने वाली बधाण की नंदा भगवती के मुख्य डोले से होती हैं, हालांकि नौटी से चलने वाली राजछतौली एवं चौसिंगिया मेड़ा नंदकेशरी से पहले पड़ाव चेपड़ो में एक साथ पहुंचते हैं किंतु उनकी नंदादेवी के डोले से चेपड़ो में भेट नही होती हैं। कुमाऊं एवं गढ़वाल से चलने वाली यात्राओं का नंदकेशरी में मिलन होने के चलते पिछले राजजात यात्राओं में सर्वाधिक जन दबाव नंदकेशरी में ही देखने को मिला था।इस लिहाज से प्रशासन भी नंदकेशरी पर अपना अधिक ध्यान केंद्रित कर रहा है। यहां पर नागरिकों ने जिलाधिकारी से नंदकेशरी पड़ाव के आसपास ग्वालदम-नंदकेशरी राजमार्ग, थराली-देवाल-वांण राजमार्ग,धरा तल्ला,चिड़िगा मोटर सड़क,सरकोट हाईस्कूल सहित अन्य स्थानों पर बड़े पार्किंग का निर्माण,नंदकेशरी में बाईपास मोटर सड़क का निर्माण, यहां पर प्रयाप्त मात्रा में शौचालयों, स्नानागारों, पिंडर नदी में स्नान घाटों का निर्माण किए जाने, पीने के पानी की व्यवस्था,सोलर स्ट्रीट लाइटों की व्यवस्था, यात्रियों को रूकने के लिए टैंट कालोनी का निर्माण किए जाने सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की स्थापना का सुझाव दिया।जिस पर जिलाधिकारी ने जनसहयोग से बेहतर तरीके का राजजात यात्रा को संपन्न करवाने, पड़ाव समितियों एवं ग्रामीणों के सुझावों से स्थाई एवं अस्थाई कार्यों को करवाने का आश्वासन दिया।
——
इस मौके पर चमोली पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभीषेक त्रिपाठी, थराली के उपजिलाधिकारी अबरार अहमद सहित तमाम अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे। जबकि इस मौके पर नंदकेशरी पड़ाव समिति के अध्यक्ष कलम सिंह बिष्ट, कोठी की ग्राम पंचायत प्रधान लक्ष्मी देवी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य लाखन सिंह रावत, महेश जुयाल ,गोविंद प्रसाद, पुष्कर सिंह, बलवंत सिंह, प्रकाश जुयाल,पंडित जगदीश मिश्रा, नंदकेशरी मंदिर के मुख्य पुजारी दयाल सिंह, पंकज सिंह, हरीश जुयाल, महावीर सिंह, देवी दत्त, भुवन जुयाल आदि ने अधिकारियों का स्वागत कर पड़ाव व्यवस्था पर चर्चा की।












