देहरादून। हरिद्वार पाईपास रोड़ स्थित सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल में राजस्थान अजमेर के पटेल मैदान में 18 से 20 मई को आयोजित हुई आॅल इण्डिया छठी सम्राट पृथ्वीराज चैहान राष्ट्रीय प्रतियोगिता की विजेता उत्तराखंड टीम को गुरूवार को स्कूल पहुॅचने पर उप-प्रधानाचार्य अलका राणा ने विजेता खिलाडियों को मेडल व प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्षन करते हुए सबसे अधिक मेडल प्राप्त कर प्रतियोगिता अपने नाम की । अण्डर-14 बाल वर्ग प्रतियोगिता में उत्तराखंड के तपस्वीर कटीर ने एक स्वर्ण समेत दो रजत पदक अपने नाम किये। आदित्य पाल ने अण्डर-14 बाल वर्ग में एक रजत पदक हासिल किया। वहीं अण्डर-14 बालिका वर्ग में दिव्यांषी काला ने दो स्वर्ण पदक समेत एक कांस्य पदक प्राप्त किया। आंषिका सेमवाल ने भी जोरदार प्रदर्षन करते हुए दो रजत पदक समेत एक कांस्य पदक प्राप्त किया। वहीं अण्डर-9 बालक वर्ग में प्रभात कुकरेती ने एक कांस्य पदक हासिल किया। पीयूष सिंह को अंडर-17 बालक में एक कांस्य प्राप्त किया। उत्तराखंड की टीम इस प्रतियोगिता की सम्पूर्ण विजेता रही ।
इस अवसर पर स्कूल की उप-प्रधानाचार्य अलका राणा समेत सभी शिक्षक व छात्र उपस्थित रहे।