थराली से हरेंद्र बिष्ट।
प्रसिद्ध सामाजिक संगठन हंस फाउंडेशन के द्वारा यहां पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के आवश्यक सामग्रियों को उपलब्ध करवाने के साथ ही महामारी के इस दौर में जरूरतमंदों लोगों को जीवनयापन के लिए जरूरी सामग्रियों का वितरण किया। इस मौके पर क्षेत्रीय लोगों ने हंस फाउंडेशन माता मंगला एवं भोले महाराज के द्वारा दिए जा रहे सहयोग की जम कर सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।
हंस फाउंडेशन के द्वारा कोरोनकाल के इस दौर में लगातार गांव-गांव में मास्क ,सेनेटाइजर ,पीपीई किट,स्ट्रीमर ,ऑक्सिमिटर ,थरमामीटर बांटें जा रहें हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को यहां पर फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आशा कार्यकर्ताओं, एएनएमओ को मास्कों,सेनेटाइजर, ऑक्सिमिटर, थरमामीटर, स्ट्रीमर पीपीई किट,गाउन आदि सामानों का वितरण किया।
इसके साथ ही सीएचसी के चिकित्साप्रभारी डॉ नवनीत चौधरी को अस्पताल में कोरोना से बचाव के लिए पीपीई किट एवं नेबुलाइजर भी दिए ताकि कोरोना संकट में स्वास्थ्य महकमे के कर्मी भी कोरोना से खुद को बचाते हुए आमजन को इलाज उपलब्ध करा सकें। फाउंडेशन के सक्रिय कार्यकर्ता एवं लोक गायक वीरू जोशी एवं देवी जोशी ने बताया कि इससे पहले फाउंडेशन के द्वारा इस विकासखंड के सोल घाटी के 10 गांवो में जाकर फॉउंडेशन के माध्यम से आशा कार्यक्रतियों ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को कोरोना बचाव और राहत किटों का वितरण किया जा चुका हैं। इस मौके पर बंटी रावत,विकाश जोशी,विपिन चंद्र,रोकी सिंह ,बसंती बिष्ट , जानकी थपलियाल , बिमला शर्मा , कौशल्या रावत, मुंनी , ललिता , दीपा , उषा ,प्रेमा आदि लोग मौजूद थे।











