रिपोर्ट -हरेंद्र बिष्ट।
थराली
अपने भतीजे की हत्या हत्या कर फरार हुए हत्यारोपी नेपाली युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी नेपाल भागने के लिए भारत नेपाल की सीमा पर स्थित रूपेडिया बाडर से मृतक के परिजनों के डर से यहां लौटा था जिसे जाल बिछा कर पुलिस ने दबोच लिया।
बीते दिनों 29 अप्रैल को बैनोली गांव की एक गौशाला में एक नेपाली मजदूर का खून से लथपथ शव मिला था।क्षेत्र राजस्व पुलिस ने अंतर्गत होने के चलते ग्रामीणों ने इसकी जानकारी राजस्व क्षेत्र तलवाड़ी के राजस्व उपनिरीक्षक विनोद कुमार को दी जिस पर वे राजस्व कर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले कर विवेचन शुरू कर दी।इस बीच डीए चमोली ने मामला राजस्व पुलिस को सौंप दिया विगत दिवस थाना पुलिस थराली ने नेपाली मूल के अभियुक्त भक्त बहादुर गिरी उर्फ भरत बहादुर पुत्र हस्ते गिरी ग्राम रूवा वार्ड नंबर 8 नगरपालिका छेडागाड थाना गरखागोट जिला जाजरकोट नेपाल को थराली से कुराड़ जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस पूछताछ में आरोपी ने भक्त बहादुर ने बताया कि मृतक मनबहादुर रिश्ते में उसका भतीजा लगता था, और दोनों बैनोली गांव में ही ध्याडी मजदूरी का काम करते थे, 29 अप्रैल की रात्रि में मनबहादुर ने शराब पी कर उसके साथ मारपीट और गाली गलौज की जिसके बाद उसने मनबहादुर के सर पर लकड़ी के फट्टे से दो-तीन वार किये तो उसके सर से खून बहने लगा तो वह भाग खड़ा हुआ।
पुलिस के मुताबिक आरोपी हत्या के बाद हरिद्वार भाग गया और वहां से रूपेडिया चला गया ताकि नेपाल पहुंच सके लेकिन मनबहादुर के परिवार की डर से वापस थराली लौट आया जिसे थाना थराली पुलिस ने कुराड़ गांव को जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर न्यायिक मजिस्ट्रेट के सम्मुख पेश किया जहां से आरोपी को जेल भेजा जा रहा हैं।पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोभाल ने अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 2500 रुपये पुरुस्कार देने की घोषणा की है।इस पुलिस टीम में थराली थाने के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह रावत, वरिष्ठ उप निरीक्षक अजीत कुमार,एसअओजी प्रभारी नवीन भंडारी, उपनिरीक्षक शिखा तेग्रवाल, हेड कांस्टेबल अरविंद, महेश चंद्र, कृष्णा भंडारी,आरती मौजूद थे।