रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग:
रुद्रप्रयाग : रुद्रप्रयाग मुख्यालय स्थित अटल उत्कृट स्वामी सचिदानंद राजकीय इंटर कॉलेज मे नये सत्र 2022 की शिक्षक,अभिभावक संघ एंव विद्यालय प्रबंधन समिति (SMC)की नई कार्यकारणी का गठन किया गया.
बैठक मे 250से अधिक अभिभावको ने सर्व सम्मति से राजेंद्र प्रसाद नौटियाल को दूसरी बार पीटीए का अध्यक्ष और पार्वती गोस्वामी को एसएमसी का अध्यक्ष चुना गया.
वही विद्यालय के प्रधानाचार्य राजवीर सिंह भदौरिया ने नवनिर्वाचित सदस्यों एंव सभी अभिभावको का स्वागत वै धन्यवाद किया. इसके बाद प्रवक्ता शशि प्रसाद पुरोहित ने वर्ष 2021की आख्या एंव आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया.
वही अभिभावकों द्वारा अपने अपने सुझाव एंव विचार रखते हुई समाधान की अपेक्षा विद्यालय प्रबंधन से की गई. वरिष्ठ प्रवक्ता नरेश जमलोकी ने सभी के सुझावों पर गौर करते हुए सभी का समाधान किया.
नव निर्वाचित पीटीए अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद नौटियाल ने कहा कि हम सभी अभिभावकों को मिलकर समस्याओं का समाधान करना होगा,साथ ही शिक्षकों के साथ समन्वय बनाकर विद्यालय मे छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए सहयोग करना होगा.
कार्यक्रम का संचालन विनोद प्रकाश भट्ट ने किया.
बैठक मे शिक्षक डी पी कोठारी, एमएस नेगी, रीता सेमवाल,पीके सेमवाल, संतोष पँवार,एसपी पुरोहित, यामीन सिद्धिकी,दिव्या नौटियाल, रश्मि नेगी,निर्मला नेगी,शैलेन्द्र राणा, सहित बड़ी संख्या मे अभिभावक मौजूद रहे.