रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली/देवाल। प्रदेश के राजकीय इंटर कालेजों में प्रवेशोत्सव के तहत विकास खंड थराली एवं देवाल के कालेजों में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर नवप्रवेशी छात्र, छात्राओं एवं उनके अभिभावकों का स्वागत किया गया। राज्य सरकार के सभी बच्चों को स्कूलों में हर हाल में प्रवेश दिलाने के प्रयासों के तहत स्कूल, कालेजों में प्रवेश लेने के तहत बुधवार को पूरे प्रदेश में प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया।
राजकीय आदर्श राजकीय इंटर कालेज थराली में अभिभावक संघ के अध्यक्ष प्रेम बल्लभ देवराड़ी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य महिपाल सिंह फर्स्वाण ने बताया कि इस शिक्षण सत्र में 47 छात्रों ने प्रवेश लिया हैं। नवोदित छात्राओं का फूलमालाओं के साथ स्वागत किया।इस मौके पर कालेज के प्रवक्ता माहेश्वरी पिमोली,दिलवर गड़िया, महावीर सिंह,डा.नरेंद्र गड़िया, हरेंद्र फर्स्वाण, इरफान हुसैन, रजनी जुयाल, पूजा गुसाईं, प्रियंका जोशी अभिभावक गीता देवराड़ी, पूजा पुरोहित आदि ने विचार व्यक्त किए। उधर अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज देवाल में शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष गोविंद सोनी ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि सभी को प्रयास करना चाहिए कि बच्चों को स्कूल, कालेजों में प्रवेश करवाना चाहिए। उन्होंने राइका देवाल में पिछले 5 वर्षों से अंग्रेजी, अर्थशास्त्र के अलावा इस वर्ष से भुगोल के प्रवक्ताओं के पद रिक्त पड़े होने के कारण शैक्षणिक कार्य प्रभावित हो रहा है। उन्होंने सरकार से रिक्त पदों को तत्काल भरें जाने की मांग की।इस मौके पर प्रधानाचार्य एमआर घुनियाल ने बताया कि इस शिक्षण सत्र में अबतक 6 एवं 9 में 51 नए छात्र, छात्राओं ने प्रवेश लिया है।इस मौके पर अभिभावक संघ के कोषाध्यक्ष हरेंद्र बिष्ट,तारा परिहार, प्रवक्ता उमेश थपलियाल सहित अभिभावक मौजूद थे।इस मौके पर कालेज की छात्राओं ने स्वागत गीत सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।