रिपोर्ट:सत्यपाल नेगी
रानीखेत। सूबे की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या आज अपने रानीखेत विधानसभा प्रवास पर पहुंची सर्वप्रथम उन्होंने प्रातः काल बिनसर महादेव मंदिर पहुंचकर महादेव का रुद्राभिषेक व विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया और देश -प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की। वहीं वह राजकीय महाविद्यालय पहुंची जहां छात्रसंघ के पदाधिकारियों द्वारा उनका बाइक रैली निकालकर भव्य स्वागत किया गया।तत्पश्चात वह विश्वविद्यालय पहुंची जहां कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।इस दौरान कॉलेज की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की।वहीं अपने संबोधन में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि छात्रसंघ और संगठन राजनीति की प्रयोगशाला होते हैं।यहां से जो विद्यार्थी आगे निकलते हैं।वही राजनीति में अपना परचम लहराते है।प्रदेश और देश की राजनीति में आज जो भी नेता कद्दावर रूप से सक्रिय हैं।वह कभी न कभी छात्र संगठनों से जुड़े रहे होंगे।मंच से बोलते हुए उन्होंने शिक्षा के महत्व और संगठन की विचारधारा पर भी प्रकाश डाला।वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के दौरान कॉलेज की छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी इस दौरान मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों का मंच पर सम्मान किया गया।कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि अपने जीवन मे हमेशा एक प्रण लेकर आगे बढ़ें,जिस भी क्षेत्र में कार्य करें,लीडर की भूमिका में रहकर कार्य करें। साथ ही उन्होंने समय के महत्व को लेकर कहा कि समय के महत्व को समझना बेहद जरूरी है आज हमारा जो समय निकल गया वह कभी वापस नहीं आयेगा, इसलिए समय का पूरा सदुपयोग करें।मंत्री रेखा आर्या ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि धामी सरकार ने बहन,बेटियों के लिए सरकारी नौकरियों में 30 प्रतिशत का क्षेतिज आरक्षण देकर उनका सम्मान किया है।कहा कि बेटियां सरकारी नोकरियों की तैयारी करें,जिससे आपको आरक्षण का लाभ मिल सके।कहा कि अगर नीति स्पष्ट हो,नीयत साफ हो और इरादे नेक हो,तो आप अपने मन मुताबिक परिणाम ला सकते हैं।कहा कि आज प्रधानमंत्री ने लोकसभा व विधानसभा में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण विधेयक बिल को नई संसद भवन से पारित किया है जिसे नारी शक्ति वंदन नाम दिया गया है जिससे निश्चित ही हमारी मातृशक्ति की भागीदारी इन दोनों सदनों में बढ़ेगी और यह भी समाज का नेतृत्व करेंगी।इस अवसर पर प्राचार्य पुष्पेश पांडे,जिला पंचायत सदस्य धन सिंह रावत,संचालनकर्ता प्रोफेसर डॉ.पारुल भारद्वाज,प्रोफेसर खेल विभाग डॉ सचि शाह,मंडल मंत्री रानीखेत अशोक पंत,युवा मोर्चा मंडल महामंत्री भरत भूषण सिंह,मंडल अध्यक्ष मजखाली भूपाल परिहार,विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी,वरिष्ठ कार्यकर्ता दीप पाण्डे,छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल बिष्ट,उपाध्यक्ष यशवर्धन नैनवाल,उपाध्यक्ष सुश्री नताशा बिष्ट,महासचिव राहुल कुमार,उपसचिव नीरज रावत,कोषाध्यक्ष राकेश सिंह रावत सहित कॉलेज प्रबंधन और समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक,आगामी चुनावों को लेकर अभी से तैयारी करने की कही बात
आज अपने रानीखेत प्रवास के दौरान कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या पार्टी कार्यालय पहुंची जहां पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मंत्री रेखा आर्या का भव्य स्वागत किया।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। बैठक में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब की यह जिम्मेदारी है कि हमे सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाना चाहिए ताकि वह भी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें।सभी से कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में देश और प्रदेश विकास की नई गति की और अग्रसर है।आज राज्य में उज्जवला योजना ,मुफ्त खाद्यान योजना,हर घर जल हर घर नल, शौचालय,बिजली सहित कई योजनाए राज्य में संचालित हैं,साथ ही देहरादून-दिल्ली फोर लेन हाइवे,ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल,ऑल वेदर सड़क मार्ग,मानसखंड-केदारखंड सहित कई महत्वपूर्ण कार्यो पर कार्य चल रहा है,जो कि ऐतिहासिक हैं।कहा कि आज अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक इन सभी योजनाओं को पहुंचाने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है।साथ ही इस दौरान सभी को आगामी होने वाले चुनावों के लिए अभी से तैयारी करने की बात कही।
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने किया रानीखेत में निःशुल्क अंत्योदय रिफिल गैस सिलेंडर का वितरण,कहा सरकार खड़ी है गरीबों के साथ
आज प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने अपने रानीखेत विधानसभा प्रवास के दौरान अंत्योदय परिवारों को मुफ्त गैस रिफिल सिलेंडर कार्यक्रम के तहत लाभार्थियों को मुफ्त सिलेंडर का वितरण किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ये भारतीय जनता पार्टी ही है जो कहती है वह करती है।आज अगर गरीबों की किसी पार्टी ने फिक्र की है तो वह सिर्फ भाजपा पार्टी है।आज हमारे गरीब तबके के लिए अगर शौचालय,स्वछता,बिजली,हर घर जल नल योजना सहित कई योजनाएं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में ही साकार हुईं हैं।साथ ही उन्होने कहा कि आज प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में देश एवं प्रदेश लगातार आगे बढ़ रहा है।अगर आज किसी ने गरीबो के हितों के बारे में सोचा है तो वह भारतीय जनता पार्टी है।हमने जो कहा उसे किया है।आज हमारे गरीब माताओं -बहनों को जिस तरीक़े से पहले धुंए में रहना पड़ता था उसकी चिंता करते उन सभी को धुँवा रहित करने का काम किया है।आज खाद्य विभाग व सरकार की तरफ से हर वर्ष में गरीब परिवारों को साल में 3 गैस निःशुल्क की सुविधा दी जा रही है,जिसे की वर्ष 2022 में शुरू किया था।साथ ही इस दौरान महिलाओं को महालक्ष्मी किट का भी वितरण किया गया और मेधावी छात्राओं को सम्मानित भी किया।