रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। डोईवाला तहसील प्रशासन, नगर पालिका, पुलिस व लोनिवि ने संयुक्त टीम बनाकर अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर में अभियान चलाया गया। उच्च न्यायालय नैनीताल के आदेश पर राज्य और राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने स्थाई और अस्थाई अवैध अतिक्रमण को हटाने के दिशा निर्देश के बाद डोईवाला में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। शुक्रवार को संयुक्त टीम नगर को मिल रोड, रेलवे रोड व ऋषिकेश रोड समेत कई स्थानों पर हुए अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाते हुए करवाई की। जिसमें पक्के अवैध निर्माणकारियो को नोटिस भेजे और अस्थाई अतिक्रमण को मुक्त कराया।