रिपोर्ट: लक्ष्मण नेगी
चमोली। ग्वाड़ गांव में पारिस्थितिकीय विकास समिति (ईडीसी) के आम सभा के लोगों का एकदिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग गोपेश्वर व सामाजिक संगठन जनदेश के तत्वाधान में आयोजित किया गया जिसमें रुद्रनाथ मार्ग पर पर्यावरण संरक्षण संवर्धन की उपायों पर चर्चा की गई प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण और उसके नियंत्रण के लिए समितियां का अहम योगदान होगा। इस कार्यक्रम में गोपेश्वर रेंज के प्रभारी रेंजर डब्बल सिंह खाती ने सभी लोगों का स्वागत करते हुए विभाग के द्वारा ईडीसी गठन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया। इसके बाद भ्यूंडार घाटी में काम कर रहे ईडीसी के अध्यक्ष चंद्रशेखर चौहान ने बताया कि उन लोगों के द्वारा गोविंद घाट से लेकर हेमकुंड लोकपाल तक के मार्ग में ईडीसी के माध्यम से साफ सफाई का कार्य बेहतरीन ढंग से किया जा रहा है उन्होंने संगठन का निर्माण कैसे किया संगठन के अभिलेख संगठन की कार्यप्रणाली और संगठन के प्रबंधन के बारे में विस्तार से जानकारी आम लोगों को दी उन्होंने कहा कि दृढ़ निश्चय से ही अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क जोशीमठ और ईडीसी ने मिल करके गोविंद घाट हेमकुंड मार्ग पर जो पर्यावरण संरक्षण का काम किया है उस काम को पूरे देश भर में सराया जाता है उन्होंने कहा कि आंतरिक लोकतंत्र प्रणाली का विकास होना बहुत आवश्यक है जब तक हम आपस में बातचीत नहीं करेंगे तब तक उसके अच्छे परिणाम नहीं हो सकते उन्होंने कहा कि संगठन की बहुत बड़ी ताकत होती है।
आज के समय में लगातार हम लोग संगठन को आगे बढ़ा रहे हैं संगठन का अपना कार्यालय घांघरिया में है वहां पर स्थानीय उत्पादों को हम लोग विक्रय केंद्र में रखते हैं वहां के फोटोग्राफ्स वीडियो ग्राफी को भी यात्रियों के लिए विक्रय के लिए रखते हैं जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार प्राप्त होता है घोड़े खच्चरों का पंजीकरण डांडी कंडियों का पंजीकरण पर्यावरण शुल्क लेकर के वहां पर सुविधाएं लोगों को देते हैं इस प्रयास से लोगों को रोजगार मिलता है दूसरी तरफ से एक व्यवस्था व्यवस्थित रूप से चलती है यात्रा में हमारे संगठन का अहम योगदान है। इस प्रशिक्षण में जनदेश के सचिव लक्ष्मण सिंह नेगी ने कहा कि संगठन विकास के लिए संगठन के लोगों को जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी और संगठन के नियमों के अनुसार काम करना पड़ेगा आज के समय में अपने कामों का प्रचार प्रसार हम बेहतरीन ढंग से कर सकते हैं दोनों गांव में एक अवसर प्रदान रुद्रनाथ यात्रा के द्वारा होता है और दूसरी तरफ चारों धाम यात्रा में जाने वाले कई तीर्थ यात्री भी इस रास्ते से केदारनाथ तुगनाथ , मध्य महेश्वर के लिए जाते हैं यहां पर स्थानीय उत्पादों का आउटलेट खुल सकता है ईडीसी स्थानीय प्रकृति पर्यटन का प्रचार प्रसार बेहतरीन ढंग से कर सकते है अपनी वेबसाइट ब्रोशर बोर्ड ,इंस्टाग्राम ,फेसबुक के माध्यम से अपने कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार कर सकते है। ईडीसी के द्वारा वन अग्नि सुरक्षा के कार्यक्रमों में भी बेहतरीन सहयोग दिया जा सकता है और जहां पर दुकानें बनाई जानी है उसमें नियंत्रित ढंग से विकास हो सकता है इस प्रशिक्षण में ग्राम सगर के ईडीसी अध्यक्ष हरीश रावत मुकेश सिंह बिष्ट त्रिलोक सिंह रावत देवेश्वरी देवी, कविता देवी सुलोचना शंकरी देवी मानवेंद्र रावत एन यूज हरीश सिंह उर्मिला, गंवाड गांव के ग्राम प्रधान नीरज बिष्ट वन पंचायत सरपंच कमला देवी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंह बिष्ट महिला मंगल अध्यक्ष संतोषी कुवर मुरकुलिया बिष्ट सुनीता देवी राखी देवी दीपक बिष्ट विनोद लाल चंद्र मोहन सिंह रावत वन आरक्षी, पुष्कर सिंह पंवार, नवीन बिष्ट कमला देवी आदि लोगों उपस्थित थे।