हरेंद्र बिष्ट से हरेंद्र बिष्ट।
थराली।
विकास खंड थराली के अंतर्गत टूंडरी गांव में बादल फटने के कारण पांच परिवारों के ऊपर खतरें के बादल मंडराने लगे हैं। सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने पांचों परिवारों को प्राथमिक विद्यालय में अस्थाई रूप शिफ्ट कर दिया हैं।
गुरुवार की तड़के टूंडरी गांव के ऊपर बादल फटने के कारण धीरज सिंह, मोहन सिंह, पुष्पा देवी, केदार सिंह, हरपाल सिंह की मकानों में मलुवा आ घुसा ग्रामीणों ने परिजनों के साथ भाग कर जान बचाई,जिससे कोई जनहानि नही हुई हालांकि ग्रामीणों के घरों में रखा सामानों को काफी क्षति पहुंची हैं। थराली के उपजिलाधिकारी पंकज भट्ट ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से पांचों परिवारों को गांव के प्राथमिक विद्यालय में अस्थाई रूप से शिफ्ट कर दिया हैं। इसके साथ ही पीड़ित ग्रामीणों को हरसंभव राहत सामग्री मुहैया करवाई जा रही हैं। क्षति का आंकलन कर पीड़ितों को राहत दी जाएगी। लोनिवि थराली के सहायक अभियंता जेके टम्टा ने बताया कि गत रात्रि हुईं भारी बारिश के कारण नंदादेवी राजजात यात्रा राज मार्ग थराली -देवाल-वांण मोटर मार्ग ग्वालदम तिराहे, नंदकेशरी 33 केवी सब स्टेशन से आगे पालीभ्योल में सड़क बंद हो गई जिसे मशीनों के सहयोग से गुरुवार को दोपहर साढ़े 11 बजें यातायात के लिए खोल दिया गया हैं। इसके अलावा किलोमीटर 44 में डुंग्री- रतगांव,ग्वालदम-नंदकेशरी, चिडिगां-जोली मोटर सड़कें भी यातायात के लिए बंद हो गई थी जिन्हें यातायात के लिए खोलने के लिए मशीनें भिजवा दी गई हैं।