रिपोर्ट: ईश्वर राणा
चमोली। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में छात्रसंघ के समस्त पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हो गया है।छात्र संघ निर्वाचन अधिकारी डॉ जगमोहन नेगी ने बताया कि रविवार को नाम वापसी के दिन सचिव पद के प्रत्याशी किसन सिंह ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है, जिससे छात्र संघ के समस्त पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हो गया है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के पद पर रोहित कुमार, अध्यक्ष पद पर आयुष गौड़, उपाध्यक्ष पद पर अवंतिका गढ़िया, सचिव पद पर ललित सिंह, सहसचिव पद पर अंजली राजपूत, कोषाध्यक्ष पद पर प्रेम सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।प्राचार्य प्रो. कुलदीप सिंह नेगी ने बताया कि समस्त निर्विरोध निर्वाचित प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण सात नवंबर को महाविद्यालय के सभागार में आयोजित किया जाएगा।इस अवसर पर प्रो. रचना नौटियाल, प्रो. एमके उनियाल, प्रो. चंद्रावती जोशी, प्रो अमित जायसवाल, डॉ मनीष डंगवाल डॉ बीपी देवली, डॉ एसपी उनियाल, डॉ मनीष कुकरेती, डॉ रंजू बिष्ट, डॉ शिवकुमार लाल, सूरज कुमार, योगेंद्र लिंगवाल, धनप्रकाश, राजेश चौहान आदि उपस्थित रहे।