रिपोर्ट: लक्ष्मण नेगी
जोशीमठ/चमोली। आज भी डुमक गांव के ग्रामीण ग्रामीण का क्रमिक धरना अपने गांव में जारी रहा ग्रामीणों की मुख्य मांग है कि सैजी लग्गा मैकोट वेमरु स्यूंण डुमक कलगोठ मोटर मार्ग का जो सामरीकरण वर्ष 2009-10 में भारत सरकार वन मंत्रालय के द्वारा स्वीकृति प्रदान की थी उसी के अनुरूप सड़क का निर्माण किया जाना चाहिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारी जानबूझकर के इस महत्वपूर्ण सड़क को अधर में डालना चाहते हैं जबकि यह सड़क भारत तिब्बत चीन बॉर्डर के लिए एक वैकल्पिक मार्ग के रूप में विकसित हो सकती है दूसरी तरफ पंच केदार और पंच बद्री को जोड़ने वाली सड़क भी हो सकती है केदारनाथ से सीधा बद्रीनाथ तक कई महत्वपूर्ण तीर्थ स्थान एवं पंच केदार के मंदिर मध्यमेश्वर रुद्रनाथ तुंगनाथ कल्पनाथ उसी सड़क से जाया जा सकता है किन्तु प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना लोक निर्माण विभाग पोखरी के अधिकारियों के मिली भगत के कारण 29 किलोमीटर सड़क का निर्माण वर्ष 2009 10 से आज तक नहीं हो पाया है उल्टा इस रोड का समरेखण बदलने में लगे हुए हैं किलोमीटर 20 से 25 के बीच में सेम रेखण बादल करके उल्टा डुमक गांव को अलग-अलग करने में लगे हुए हैं ग्रामीणों ने आज अपने ही गांव में बैठक करके आंदोलन की रूपरेखा भी तय की 31 दिसंबर को एक खुली बैठक के बाद 1 जनवरी से और 7 जनवरी 2024 तक विभिन्न गांव में पदयात्रा के माध्यम से इस मोटर मार्ग के महत्व एवं समर्थन के लिए जगह-जगह बैठक एवं रैली का आयोजन किया जाएगा ग्रामीणों ने बताया कि अब सरकार के मंत्रियों एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारियों के पुतले दहन की भी कार्यवाहियां की जाएगी और हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा आज डुमक गांव के पूर्व प्रधान प्रेम सिंह सनवाल ने बताया कि अब इस रोड के लिए ग्रामीण लोग करो और मारो के नारे के साथ अपना संघर्ष शुरू कर रहे हैं जिला मुख्यालय में विशाल प्रदर्शन के बाद गांव स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा और आवश्यकता पड़ी तो आमरण अनशन की कार्य वाहीकी जाएगी ।डुमक गांव के राजेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि पदयात्रा दसौली और जोशीमठ के उन सभी गांव में की जाएगी जहां से यह सड़क जाएगी और इसका लाभ जिन लोगों को मिलेगा दूसरी तरफ बहुत सारे लोगों का डुमक वजीर देवता से भी संबंध रहा है हर वर्ष यहां लोग दर्शन के लिए आते हैं उन गांव में भी संपर्क किया जाएगा और समर्थन के लिए लोगों को तैयार किया जाएगा। क्षेत्र के ग्रामीणों के द्वारा 22 दिसंबर को मसाल जुलूस का आयोजन किया गया। अब गांव में युवाओं के द्वारा शाम को बैठकर की जारी है और सरकार के खिलाफ नारीबाजी की जा रही है आज लोगों ने एक बैठक की इस बैठक में दो दर्जन से अधिक लोग उपस्थित हुई। जिसमें दिलबर सिंह ,रघुनाथ सिंह चंद्र मोहन सिंह रावत कुलदीप भंडारी मनीष सनवाल,अंकित भंडारी विनोद रमेश दर्शन भंडारी ताजवर नेगी,भुवन चंद्र सिंह भंडारी, आनंद सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।