रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत शहीदों और पूर्व सैनिकों के घर के आंगन की मिट्टी का एकत्रीकरण किया। भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र नेगी के नेतृत्व में भानियावाला में कार्यकर्ताओं ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया। मंडल अध्यक्ष नरेंद्र नेगी ने कहा कि शहीदों और पूर्व सैनिकों का सम्मान सर्वोपरि है मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीरों को सच्ची श्रद्धांजलि है। महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष आरती लखेड़ा ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम लोगों को इतिहास से जोड़ने का एक माध्यम है यह कार्यक्रम निश्चित ही हमारे संस्कृति धरोहर को संजोए। यह कार्यक्रम उन सभी राष्ट्रभक्तों को समर्पित है जिन्होंने देश सेवा के लिए किसी न किसी रूप में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इस दौरान पूर्व प्रधान नीलम नेगी, रीता नेगी, कोमल देवी, मंडल महामंत्री रविंदर बेलवाल, गणेश रावत, सुबोध नौटियाल, सुधा रानी, पिंकी देवी आदि मौजूद थे।