रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। भाजपा सरकार द्वारा डोईवाला में दर्जनों ऐसी घोषणाएं की गई है जिन पर अभी तक कोई कार्य नहीं किया गया, जिसको लेकर डोईवाला की जनता पूरी तरह मायूस है यह बात कांग्रेस पीसीसी सदस्य गौरव चौधरी ने कही।शनिवार को भानियावाला में आयोजित कांग्रेस की पत्रकार वार्ता में भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस पूर्व जिला अध्यक्ष गौरव सिंह ने कहा की राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने कार्यकाल में डोईवाला के विकास के लिए दर्जनों ऐसी घोषणायें की थी, जिससे डोईवाला का कायाकल्प होना निश्चित था लेकिन उनके सीएम पद से हटाने के बाद यह घोषणाएं सिर्फ घोषणाएं बनकर रह गए हैं। जिनका जवाब कांग्रेस, हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक व डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला से पूछना चाहती है। कहा की डोईवाला में खुलने वाली लॉ यूनिवर्सिटी, कोस्ट गार्ड सेंटर जैसे संस्थानों को अन्य जगहों पर शिफ्ट किया जा रहै है। निशंक के सांसद बनने के बाद डोईवाला में उनके द्वारा कोई कार्य नहीं किया गया, जिससे कि डोईवाला की जनता को सिर्फ मायूसी हाथ लगी है।साथ ही राज्यसभा सांसद नरेश बंसल द्वारा सांसद निशंक के कॉलेज को एम्बुलेंस दान की गई, जबकि इसकी ज्यादा जरूरत सरकारी अस्पतालों को है। वहीं उन्होंने सुसवा व सोंग नदी पर अभी तक पुल न बनाए जाने को लेकर भी सवाल खड़े किए। कहा कि तत्कालीन सीएम द्वारा डोईवाला में की गई घोषणाओं को भी डोईवाला विधायक और हरिद्वार सांसद नहीं बचा पा रहे हैं जिसका जवाब जनता आगामी चुनाव में देगी।प्रेस वार्ता में जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल, प्रदेश सचिव सागर मनवाल, नगर अध्यक्ष करतार नेगी, ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, रंजीत सिंह बॉबी, सुमित आदि मौजूद रहे।
कांग्रेस ने फूंका प्रदेश सरकार का पुतला
डोईवाला। नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष करतार नेगी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार का डोईवाला चौक पर पुतला दहन किया गया। शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा की प्रदेश सरकार के उद्यान विभाग, वन विभाग एवं अन्य विभागों में लगातार हो रहे घोटाले को लेकर नगर चौक पर पुतला फूंका। जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि प्रदेश सरकार घोटाले में आकंठ डूब रखी है। नगर अध्यक्ष करतार नेगी ने कहा कि भाजपा सरकार के हर विभाग में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। सरकार के अधिकारी बेलगाम हो रखे हैं। प्रदर्शन करने वालो में सुमित कुमार संजय खत्री, सभासद बालविंदर सिंह, गौरव मल्होत्रा, आरिफ अली, सावन राठौर, अकरम अली, स्वतंत्र बिष्ट, पन्ना लाल आदि मौजूद थे।