रिपोर्ट: प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में छात्रसंघ चुनाव को लेकर छात्र संगठन तैयारियों जुटे है। सात नवंबर को होने वाले चुनाव को लेकर सरगर्मियां बढ़ गई है।एबीवीपी, एनएसयूआई और आजाद ग्रुप के कार्यकर्ता राजकीय महाविद्यालय डोईवाला के छात्र छात्राओं को अपने पक्ष में लाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। कॉलेज गेट से लेकर कक्षा भवन तक छात्र संगठन मतदाताओं के बीच जाकर उन्हें लुभाने में जुटे।मंगलवार को एनएसयूआई ने गन्ना समिति में बैठक कर छात्र संघ चुनाव के लिए चुनाव संचालन समिति का गठन किया गया। जिसमे मुकेश प्रसाद को समिति का अध्यक्ष बनाया। जबकि राहुल सैनी, स्वतंत्र बिष्ट, आशिक अली, करतार नेगी, महेंद्र भट्ट, सावन राठौर, सुमित कुमार, आरिफ अली, सतनाम सिंह, अमन बिष्ट, विमल गोला को सदस्य बनाया है।वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल, मनोज नौटियाल, गौरव सिंह, अब्दुल रज्जाक, फूल सिंह वर्मा, सागर मनवाल, लक्ष्मण बिष्ट को संरक्षक की जिम्मेदारी दी गई है। अध्यक्ष मुकेश प्रसाद ने कहा की एनएसयूआई संगठन पूरे पैनल के साथ चुनाव में उतरेगा। बताया की जल्द ही अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी।इस दौरान सभासद गौरव मल्होत्रा, अब्दुल कादिर, भारत भूषण, रश्मी देवराडी, ताजेंद्र सिंह, विमल गोला, अखलाक साबरी, नौशाद अली, संजू ठाकुर, हिमांशु, योगिता कोहली, इंदु कश्यप आदि मौजूद रहे।
चुनाव जीतकर इतिहास रचेगी अभाविप : ममगांई
डोईवाला। छात्र संघ चुनाव को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े कार्यकर्ता सक्रिय हैं और कॉलेज में छात्र छात्राओं के बीच पकड़ मजबूत करने में लगे हैं। निवर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष राजकिरण शाह ने बताया की छात्र संघ चुनाव की तैयारी जोरों पर है। बताया की इस वर्ष भी एबीवीपी का पूरा पैनल चुनाव लड़ेंगे। छात्र नेता मोहित ममगांई ने कहा की इस वर्ष भी एबीवीपी की जीत का परचम ही लहरेगा और अभाविप का पूरा पैनल चुनाव जीतकर इतिहास रचेगी। इस मौके पर प्रशांत डोभाल, साक्षी, निकिता, गार्गी शर्मा, वैभव कृषली, अंजली चौधरी आदि शामिल रहे।