रिपोर्ट: विजयपाल सिंह भण्डारी
देहरादून। लखवाड बाँध विस्थापित सहकारी श्रम समिति व लखवाड-व्यासी युवा श्रम संविदा सहकारी समिति लि. के तत्वावधान में आज दिनाँक 4 नवम्बर 2023 को लगातार तीसरे दिन परियोजना का कार्य बंद रखा गया जिसमें बाँध प्रभावित क्षेत्र के काश्तकारों व बेरोजगार युवाओं ने जल विद्युत निगम व कार्यदायी संस्था एल. एंड टी. के विरूद्ध आक्रोश व्यक्त किया गया।युवा बेरोज़गार समिति के अध्यक्ष संदीप तोमर व समिति के सभी पदाधिकारियों ने इस धरना प्रदर्शन को पूर्ण समर्थन दिया और कहा कि जब तक काश्तकारों व बेरोजगार युवाओं की सभी समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता तब तक धरना-प्रदर्शन को अनवरत जारी रखा जाएगा।
धरना-प्रदर्शन में कुंवर सिंह पूर्व प्रधान ग्राम सैन्जी, जयपाल राणा ग्राम बनोगी व कुंवर सिंह ग्राम भेड़ियाना ने भी अपना समर्थन दिया।कुंवर सिंह पूर्व प्रधान ग्राम सैन्जी ने कहा कि निगम व कार्यदायी संस्था अपनी मनमानी कर रहे हैं जिसे रोकना बहुत आवश्यक है और हम सभी लोग इस धरना प्रदर्शन को अपना समर्थन देते हैं और भविष्य में भी काश्तकारों व बेरोजगार युवाओं की लड़ाई को मिलकर लड़ने में सहयोग करेंगे।धरना-प्रदर्शन में कुंवर सिंह, दिग्विजय सिंह, चतर सिंह, संदीप तोमर, सुरेश चौहान, गजेंद्र तोमर, सुदेश तोमर, गजेंद्र चौहान, भाव सिंह तोमर, तरुण तोमर, अनिल तोमर, सुमित चौहान, आदि लोग उपस्थित रहे।