रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला । शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में करियर काउंसलिंग इकाई की ओर से आईसीआईसीआई बैंक के सौजन्य से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। बुधवार को महाविद्यालय में हुई कार्यशाला में छात्र छात्राओं को बैंकिंग सेक्टर में रोज़गार के बारे में बताया। वहीं, डॉ अनिल कुमार ने विभिन्न रोज़गार्क परक विषयों के बारे में बताया गया। कार्यशाला में छात्र छात्राओं द्वारा अनेकों प्रश्न पूछे गए। जिसमें कला, वाणिज्य और विज्ञान संकाय के छात्र छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया। इस दौरान डॉ अंजलि वर्मा, डॉ आशा रोंगली, डॉ राखी पंचोला, डॉ पूरण सिंह खाती, वैभव चौहान, वीपी सिंह आदि मौजूद रहे। उधर, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ डीसी नैनवाल ने बताया की 23 नवंबर को इगास-बगवाल और 24 नवंबर को गुरू तेगबहादुर शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालय में अवकाश रहेगा।