रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। पूर्व सैनिक सोसाइटी दूधली से जुड़े लोगों ने शहीद स्मारक नांगल ज्वालापुर में देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी। 26/11 मुंबई के आतंकी हमले और जम्मू-कश्मीर के रजौरी में प्रायोजित प्रशिक्षित आतंकियों से लोहा लेते हुए हमारे रणबांकुरों ऑफिसर और जवानों ने अपने देश के लिए अपनी जान न्यौछावर की और सदैव के लिए मां भारती की गोद में कभी न उठने वाली चिरनिंद्रा में सो गए शहीदों की याद और आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा में दो मिनट का मौन रखा एवं श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पूर्व सैनिक कैप्टन चतर सिंहबोरा, रामदत्त, हरीश जोशी, सुबेदार गोबिंद बल्लभ पाण्डेय, जसवंत सिंह, नरेन्द्र कन्याल आदि मौजूद थे।