रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। देहरादून में तीन दिवसीय महापड़ाव धरने के लिए डोईवाला से काफी संख्या में किसान रवाना हुए। रविवार सुबह 10 भजे सभी किसान गन्ना समिति के किसान सभागार में एकत्रित हुए और संयुक्त किसान मोर्चा की बैनर तले देहरादून धरना स्थल की ओर रवाना हुए 26, 27 और 28 नवम्बर को संयुक्त ट्रेड यूनियनो एवं संयुक्त किसान मोर्चे द्वारा देहरादून दीनदयाल पार्क निकट तहसील चौक पर धरना किया जा रहा है। जिसके लिए डोईवाला से काफी संख्या में किसान देहरादून पहुंचे और महापड़ाव में शामिल हुए। किसान नेता जाहिद अंजुम ने कहा सरकार की किसान, मजदूर एवं कर्मचारी विरोधी नीतियों के चलते देश का मजदूर एवं किसान वर्ग सरकार के खिलाफ आंदोलन करने के लिए सड़कों पर आने क़ो मजबूर है। इस दौरान ताजेंद्र सिंह, दलजीत सिंह, बलबीर सिंह, मनोज नौटियाल, उमेद बोरा, याकूब अली, किशन सिंह आदि मौजूद थे।