रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। डोईवाला कोतवाली अंतर्गत भानियावाला में देर रात आगजनी की घटना हो गई। जिसकी चपेट में आने से दो दुकानों और अंग्रेजी शराब की दुकान जलकर राख में बदल गई। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़िया और पुलिस कर्मी आग बुझाने में जुटे।घटना बुधवार रात्रि करीब 11:30 भी की है। जब भानियावाला स्थित अंग्रेजी शरा के ठेके और उससे सटे दो ढाबों में भीषण आग लग गई। जिससे ठेके में रखी लाखों की कीमत की शराब भी जल गई और दोनों दुकानों का भी सामान जल गया।करीब दो घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार भानियावाला फ्लाइओवर के पास टीन शेड में बने अनिल जयसवाल निवासी डोईवाला और विजय नेगी निवासी भानियावाला के ढाबों में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि पास में बना शराब का ठेका भी उसकी चपेट में आ गया।नेगी रेस्टोरेंट के अंदर विश्राम कर रहे कर्मचारी उत्तम सिंह ने आग लगने की सूचना मालिक को दी। देखते ही देखते आग की लपटे शराब के ठेके तक पहुंच गई, जिसे देख कर वहा से गुजर रहे लोग भी रुक गये और आसपास के लोग भी मौके पर एकत्रित हो गए।दोनों दुकानों पर रखा फर्नीचर आदि सामान जल कर राख हो गया। वहीं ठेका में आग लगने से लाखों का माल नष्ट हो गया है। हालांकि, आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। जिसका कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है।