रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। नगर पालिका अंतर्गत चांदमारी बंजारा बरती के समीप काफी समय से पानी की लाइन क्षतिग्रस्त है जिस कारण लोग में रोष है। शुकवार को लोगो ने टूटी पाइप लाइन के पास जल संस्थान के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की और पानी की लाइन दुरुस्त करने की मांग की। सामाजिक कार्यकर्ता साकिर हुसैन ने बताया नगर पालिका क्षेत्र की बंजारा बस्ती के समीप दो स्थानों पर लगभग 3 महीने से पानी की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त है। कई बार जल संस्थान के चक्कर काटने के बाद भी अब तक लाइन दुरूस्त नही हुई। साकिर ने कहा कि जल संस्थान केवल आश्वासन देकर टाल रहा है। आजाद सिंह राठौर ने बताया कि यह के निवासियों को रोजाना लो प्रेशर, गंदे पानी, मिट्टी आदि जैसे समस्याओं से जुझना पड़ रहा है। अशुद्ध पानी से बीमारियों का भी खतरा लगा रहता है। कहा कि कई बार शिकायत करने पर भी कोई कार्यवाही नही हो रही। लोगों ने कहा यदि जल्द समस्या से निजाद नही मिला तो उग्र आंदोलन किया जायेगें। इस दौरान ओमबती, खालिक, राजेंद्र मुन्नी देवी, शाहनवाज आदि उपस्थित थे ।।