रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। मुख्यमंत्री हुनर योजना के तहत द सॉफ्टोनिक्स सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा नए सत्र के प्रारंभ होने पर 80 छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।मुख्य अतिथि राज्य मंत्री शाहिद अहमद ने सत्र का प्रारंभ करते हुए कहा कि स्वरोजगार से जुड़ने के लिए निशुल्क शिक्षा का होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि युवाओं को सशक्त बनाने की कुंजी, कौशल विकास के साथ है। कौशल विकास न केवल आजीविका का साधन है बल्कि सामान्य दिनचर्या में स्वयं के जीवन तथा ऊर्जावान महसूस करने का एक विशेष माध्यम भी है।अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ समिति महाप्रबंधक शाहिद शमी सिद्दीकी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार रोजगार के प्रति गंभीर है कहा कि सरकार द्वारा मुख्यमंत्री हुनर योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद स्वरोजगार करने के लिए छात्र छात्राओं को बैंक द्वारा आसानी से ऋण प्राप्त और राज्य सरकार द्वारा अनुदान दिया जाता है।अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष डॉ आर के जैन प्रतिनिधि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए सचिव जगदीश सिंह रावत ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों, बजट, योजनाओं, युवाओं को लेकर भविष्य के विकास का विजन दिखाई देता है।संस्था अध्यक्ष हरविंदर सिंह ने बताया की 40 छात्र-छात्राओं को चार माह का कंप्यूटर कोर्स, तीन माह का सिलाई कढ़ाई का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसके उपरांत प्रमाण पत्र और छात्रवृत्ति राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी।इस मौके पर अल्पसंख्यक आयोग उप महाप्रबंधक एएस राणा, नरेंद्र नेगी, शमा परवीन, गणेश रावत, आदेश पवार, रवि आचार्य, रमनीत सिंह, प्रेम सिंह, विक्रम सिंह आदि मौजूद रहे।