रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। बुल्लावाला सत्तीवाला मार्ग पर सुसवा नदी के समीप ग्राम समाज की भूमि पर शमशान घाट का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। क्षेत्र पंचायत तथा ग्राम पंचायत निधि से बन रहे शमशान में टीन शेड, चारदीवारी, पुश्ता निर्माण का कार्य होगा। जिसे स्वच्छता और संसाधनों से लैस किया जाएगा। ग्रामीणों ने बताया की काफी समय से बुल्लावाला के ग्रामीण मोक्ष धाम की मांग कर रहे थे। मोक्षधाम ना होने से बरसात के दिनों में दाह संस्कार करने में परेशानी का सामना करना पड़ता था। ग्राम प्रधान ने बताया की शमशान घाट में सौंदर्याकरण की योजना बनाई जा रही है। जिसके तहत मोक्षधाम में फूल, पानी, शौचालय आदि का निर्माण कार्य होना जरूरी है इस कार्य को भी जल्द से जल्द पूरा किया जायेगा। मौके पर परविंदर सिंह, मनोज कांबोज, विनोद रौथान, दिनेश, गुरविंदर मनीष, रूस्तम अली आदि मौजूद रहे।