ब्यूरो रिपोर्ट
- बिना लाईसेंस और बिल के पशु मांस को कार से परिवहन कर रहा था अभियुक्त
- पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत किया गया अभियोग
- पशु कटान व अवैध पशु मास की तस्करी के अपराध में संलिप्त अभियुक्तों को किसी भी दशा में बक्शा नहीं जाएगा :एसएसपी देहरादून
सहसपुर/देहरादून। SSP देहरादून द्वारा अवैध रूप से पशुओं का कटान करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई किये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को दिये है सख़्त निर्देश।सहसपुर क्षेत्रांतर्गत रामपुर में पशुओं का अवैध कटान कर बिना लाइसेंस/बिल के पशु का मांस विक्रय करने की शिकायत प्राप्त होने पर दिनांक-24.12.2023 को सहसपुर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए दौराने वाहन चैकिंग 01 अभियुक्त इरशाद को रामपुर से गिरफ्तार किया गया जिसके द्वारा बिना लाईसेंस एवं बिल के पशु (भैस) का मांस विक्रय किया जा रहा था।साथ ही अवैध पशु कटान करने वाले अभियुक्त इरशाद के साथी आरिफ को वांछित किया गया। बरामद पशु मांस को सुरक्षा की दृष्टि से जमीन में गड्डा खोदकर दबाया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
इरशाद पुत्र हनीफ निवासी ग्राम खुशहालपुर , थाना सहसपुर , जनपद देहरादून उम्र 32 वर्ष
वांछित अभियुक्त
आरिफ पुत्र मतलब निवासी कसाई मोहल्ला कस्बा रामपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून
बरामदगी
- 150 किलो ग्राम पशु (भैस) मांस।
- एक मारुति 800 कार नंबर UA07G 8410 रंग आसमानी ।
पुलिस टीम
- SSI प्रमोद खुगशाल
- का० संदीप
- का० नरेश