रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। जुतित्सु एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के तत्वाधान में आयोजित स्टेट जुजित्सु चैंपियनशिप हल्द्वानी स्पोर्ट्स स्टेडियम में संपन्न हुई। 2023 उत्तराखंड स्टेट जुजित्सु चैंपियनशिप में नेशनल कराटे एकेडमी इंडिया की भानियावाला शाखा के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण, 6 रजत और पाच कांस्य पदक समेत कुल 12 पदक जीते।जिला देहरादून की टीम कोच एशियन पदक विजेता प्रज्ञा जोशी ने बताया की 23 से 25 दिसंबर तक हल्द्वानी में मार्शल आर्ट के प्रचलित खेल जुजित्सु की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता सपन्न हुई। जिसमें बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नेशनल कराटे एकेडमी में प्रशिक्षण ले रही हर्षिता चौधरी ने फाइटिंग स्पर्धा में स्वर्ण एवं नेवाजा मे रजत पदक अपने नाम किया।वहीं, मानसी जवाड़ी ने दो रजत, अंजलि ने दो रजत, सृष्टि ने एक रजत व कास्य पदक जीता। सिया जोशी ने नेवाजा स्पर्धा में 1 कास्य, नंदनी चौहान, हर्षिता रावत ने 1 कांस्य पदक और रश्मि पंवार ने फाइटिंग में 1 कास्य पदक जीता। एकेडमी की कोच सपना जवाड़ी का इस अवसर पर सम्मानित किया गया।विजेता खिलाडियों की शानदार उपलब्धि पर कार्यकारी निदेशक सतीश जोशी, विधायक बृज भूषण गैरोला, कीड़ा भारती प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद, सहायक खेल निदेशक रशिका सिद्धिकी, जिलाध्यक्ष नरेंद्र नेगी, आदि ने बधाई दी।