रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट कराने के नाम पर 50 लाख की धोखाधडी कर फरार चल रहे 10,000 के ईनामी अभियुक्त को दून पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे।एसएसपी देहरादून की सख्त रवैये का असर, करीब एक साल से फरार चल रहे ईनामी अभियुक्त को थाना रानीपोखरी पुलिस ने नोएडा से किया गिरफ्तार। एसएसपी दून ने शातिर अभियुक्त पर किया था 10,000 का इनाम घोषित।आमजन के साथ शेयर बाजार व अन्य विभिन्न प्रकारों से प्रलोभन देकर धोखाधड़ी के उनकी गाढ़ी कमाई को हड़प कर फरार होने वाले सभी अपराधियों को बक्शा नहीं जाएगा।
किसी भी राज्य में छुपे हो सबको भेजा जाएगा सलाखों के पीछे : एसएसपी देहरादून
दिनांक 01.12.2022 को प्रार्थी उत्तम सिंह पवार निवासी भानियावाला द्वारा तहरीर दी गई, जिसमें बताया की अभियुक्त मोहित अग्रवाल निवासी गाजियाबाद द्वारा उनको शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के नाम पर 50 लाख रुपए लेकर धोखाधड़ी कर फरार हो गया।तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस ने बताया अभियुक्त मोहित अग्रवाल उपरोक्त लगातार फरार चल रहा था। मामले की पतारसी-सुरागरसी करते हुए शनिवार को अभियुक्त मोहित अग्रवाल को रानीपोखरी पुलिस टीम द्वारा उसके नए ऑफिस बी- 108 सेक्टर 63 नोएडा (उ0प्र0) से गिरफ्तार किया गया।












