रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। उत्तराखंड राजकीय महाविद्यालय प्राध्यापक संघ की शहीद दुर्गमल्ल राजकीय महाविद्यालय डोईवाला इकाई द्वारा प्राचार्य डॉ डीसी नैनवाल को अवकाश के शासनादेश की विसंगतियों के संदर्भ में ज्ञापन दिया गया। मीडिया प्रभारी राखी पंचोला ने जानकारी देते हुए बताया कि उच्च शिक्षा में प्रोफेसर्स का यूजीसी के अनुसार 60 दिन के दीर्घावधि का अवकाश देय भी अंगीकृत किया गया था लेकिन अब इसको 50 दिन का कर दिया गया है, जिससे प्रोफेसर्स में असंतोष है। प्रोफेसर्स ने कहा कि इसी अवकाश में शोध तथा परियोजनाओं पर कार्य किया जा सकता था पंरतु अब बिना अवकाश के मुश्किल हो जाएगी। जिस कारण महाविद्यालय के प्रोफेसर्स द्वारा प्राचार्य के माध्यम से निदेशक को अपना पक्ष भेजा गया ताकि उनके हितों की पैरवी की जाए। उन्होने कहा कि या तो अवकाश देय हो या फिर उपार्जित अवकाश देस हो।