रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। पब्लिक इंटर कॉलेज डोईवाला की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय शिविर के छठे दिन स्वंयसेविको ने घर घर जाकर सर्वे कर कार्य किया। बृहस्पतिवार को स्वंयसेविको ने घर घर जाकर नगरवासियों को नशे से दूर रहने, मतदान करने तथा आसपास स्वच्छता रखने के लिए प्रेरित किया। सर्वे के कार्यक्रम अधिकारी विवके बधानी स्वंयसेवियो के साथ मौदूज थे। बौद्धिक सत्र में विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेश वर्मा ने कहा की विशेष शिविर में सभी स्वंयसेवी अनुशासन और राष्ट्र प्रेम की भावना विकसित करते है। शिक्षक आलोक जोशी व अश्विनी गुप्ता न कहा कि हर मनुष्य में कुछ गुण ऐसे होतो है जो दूसरे मनुष्य में नही होते, उन गुणों को सभी को आत्मसात करना चाहिए। इस दौरान ओमप्रकाश काला, आशुतोष डबराल, चेतन प्रसाद कोठारी, अतुल, अंकित, अंकुश, प्रिया, सादिका आदि उपस्थित थे।