रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। पब्लिक इंटर कॉलेज डोईवाला की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय शिविर का समापन हो गया। शुक्रवार को एनएसएस छात्रों के विशेष शिविर रंगारंग कार्यक्रम के साथ समाप्त हुआ, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रशासक सुनील जोशी रहे। उन्होंने स्वंयसेवियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यदि सभी छात्र छात्राएँ वर्तमान में इमानदार रहे तो भविष्य में सफलता मिलनी निश्चित है। प्रधानाचार्य नरेश कुमार वर्मा ने कहा कि अनुशासन ही सफलता का एकमात्र मार्ग है अनुशासन से सफलता प्राप्त की जा सकती है। इस मौके पर कार्यकर्म अधिकारी विवेक बधानी, सुदेश सहगल, तेजवीर सिंह, चेतन प्रसाद कोठारी, मयंक शर्मा, वेद प्रकाश धीमान, विकास, साक्षी आदि मौजूद रहे।