रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। श्री गुरु नानक देव वेलफेयर सोसाइटी की ओर से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। श्री गुरु गोविंद सिंह के 357 वें पावन प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा श्री सिंह सभा में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।श्री गुरु नानक देव वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष बलबीर सिंह ने कहा गुरु महाराज ने देश की गुलामी को खत्म करने के लिए अपने पूरे परिवार का बलिदान दिया। उनका किया परोपकार आज भी प्रासंगिक है।वाणी स्पीच एंड हेअरिंग सेंटर और परिवर्तन चैरिटेबल ब्लड सेन्टर ऋषिकेश के सहयोग से आयोजित शिविर में 25 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ। इस मौके पर खेम सिंह, जसवीर सिंह, अरविन्दर सिंह, रघुबीर सिंह, गुरेन्दर सिंह, जरनैल सिंह, शमशेर, सुमित, मोनिका, चेतना, रंजना, बलजिंदर कौर,आदि उपस्थित रहे।