रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है। डोईवाला विधानसभा के लच्छीवाला में भाजपाइयों ने वॉल पेंटिंग अभियान की शुरुआत की। जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल ने बताया कि प्रत्येक मंडल स्तर पर स्लोगन लिखने का कार्य प्रारंभ हो गया है। वॉल पेंटिंग में भाजपा ने मेरा बूथ सबसे मजबूत, सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास, अबकी बार 400 पार आदि का नारा लिखा। मंडल अध्यक्ष नरेंद्र नेगी ने कहा कि पीएम मोदी के संदेश और कार्यक्रमों का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना प्रत्येक कार्यकर्ता का कर्तव्य है भाजपा मतदाताओं तक पहुंचने के लिए सभी नए और आधुनिक तरीकों से चुनाव प्रचार करेंगी। इस दौरान ईश्वर चंद्र अग्रवाल, प्रेम सिंह, गणेश रावत, निर्मला वर्मा, गीता सावन, हरविंदर सिंह, अनुराधा भंडारी, बॉबी शर्मा आदि मौजूद रहे।