रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। माजरी ग्रांट में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार अर्धरात्रि में गजराज एक घर की दीवार तोड़कर अंदर घुस गया और घर के आंगन में खड़ी गाड़ी को भी क्षति पहुंचाई। मामला बड़कोट वन रेंज से सटे माजरी ग्रांट स्थित आम वाली गली का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हाथी रात करीब 3:30 भजे एक घर में दीवार तोड़कर घुस गया और तकरीबन 20 मिनट तक घर में उत्पात मचाने के बाद वहा से चलाया गया। घटना से ग्रामीणों में भय का माहौल है। ग्रामीणों ने कहा कि वन विभाग उचित कार्यवाही करें।