रिपोर्ट:रोबिन वर्मा
देहरादून। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान 2023/24 कि कार्य योजना के तहत पंचायती राज विभाग उत्तराखंड एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय रिसर्च एंड एक्शन सोसाइटी देहरादून के द्वारा जनपद देहरादून के विकासखंड डोईवाला के माजरी ग्रांट पंचायत भवन में न्याय पंचायत स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्राम प्रधान, वार्ड सदस्य व रेखीय विभागीय कर्मचारियों/अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ 11 जनवरी को हुआ दीप प्रज्वलित कर किया गया, प्रशिक्षण का समापन करते हुए जीपीडीपी एवं ग्राम पंचायत विकास योजनाओं को लेकर संस्था के मास्टर ट्रेनर ईशा फारासी और हर्षिका रावत द्वारा प्रशिक्षण का समापन किया गया। प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस पर एo बी०डीo ओo श्री जीत सिंह कुंवर व पंचायत राज विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।समापन के दौरान माजरी ग्रांट पंचायत भवन में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी सुनील दत्त, ग्राम प्रधान , वार्ड सदस्य एवं विभाग के कार्मिक उपस्थित रहे।