रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। डायमंड शिक्षा प्रचार समिति के 26वें स्थापना दिवस पर मातृशक्ति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि मातृशक्ति का ही सम्मान देश का सम्मान है।स्वयं सहायता के माध्यम से मातृशक्ति आत्मनिर्भर हो रही हैं। हर क्षेत्र में बेटियों ने अपनी अलग पहचान बनाई है महिलाओ के आत्मनिर्भर व सशक्तिकरण के लिए केंद्र और राज्य सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध व संकल्पबद्ध है।जहां मातृशक्ति की पूजा होती है वहां देवता निवास करते हैं सम्मान प्रतिष्ठा और प्यार महिला सशक्तिकरण के आधार है जिसके बिना किसी भी मजबूत परिवार समाज में देश की परिकल्पना नहीं की जा सकती।शनिवार को डोईवाला ब्लॉक सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 6 लोगों को अनुभव प्रमाण पत्र दिए और 12 महिलाओं का सम्मान किया। समिति संस्थापक सत्यभान और प्रबंध निदेशक सरोज चौहान ने समिति को गतिविधियों के बारे में बताया।महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने कहा ऐसे कार्यक्रमों से महिलाएं और अधिक सशक्त होंगी, उन्होंने कहा महिलाएं सशक्त होंगी तो परिवार सशक्त होगा, परिवार सशक्त होगा तो देश और राष्ट्र भी सशक्त होगा।डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि डायमंड शिक्षा प्रचार समिति महिलाओं के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है। संस्था से जुड़कर महिलाएं अपने आप आत्मनिर्भर बनने का कार्य कर रही है।डायमंड शिक्षा प्रचार समिति की विभाग प्रमुख आशा सेमवाल को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया। कार्यक्रम में महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष कविता शाह, सहसंयोजक पूनम तोमर, शिवानी, मंजू जोशी, भूमि रावत, संतोष कुकरेती, उषा भट्ट मंजू नेगी, सुषमा चौहान, विक्रम नेगी, पंकज शर्मा, विनय कंडवाल, सुंदर लोधी, संदीप नेगी हिमांशु राणा आदि मौजूद रहे।