रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। भानियावाला स्थित दुर्गा चौक में चल रही राम कथा में कथा व्यास आदित्यानन्द महाराज ने श्रद्धालुओं को राम कथा का रसपान करते हुए कहा कि राम कथा पारिवारिक मूल्य की पाठशाला है। भगवान राम की कथा हमारे समाज को अनुशासन और प्रेम तथा सद्भावना का संदेश देती है जिन घरों में भगवान श्री राम सहित हमारे देवी देवताओं एवं महापुरुषों की कथाओं का गुणगान होता है उन परिवारों में हमेशा शांति बरसती है। उन्होंने कहा कि किसी भी मानव को किसी भी प्रकार किसी से भी द्वेष भावना नहीं रखनी चाहिए, द्वेष भावना रखने से मानव अंदर से अस्वस्थ हो जाता है। कहा की हमारे समाज के लोग श्री रामचरित्र मानस का अनुकरण करते हुए जीवन निर्वाह करने की कला सीख ले तो समाज की सभी प्रकार की समस्याओं का निस्तारण अपने आप हो जाएगा। इस मौके पर मीनू शुक्ला, डॉ सुनील गुप्ता, दिनेश त्रिपाठी, राजवीर खत्री, वंदना गुप्ता, मधु खत्री, पूजा देवी,किरण लोधी आदि रहे।