रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। मकर संक्रांति का पर्व नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया। रविवार को श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजा अर्चना के बाद नगर की देहरादून रोड, ऋषिकेश रोड, नगर चौक समेत कई अन्य जगहों पर खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया।पंडित रमेश डंडरियाल ने बताया कि मान्यताओं के अनुसार मकर संक्रांति की खिचड़ी चावल काली दाल, हल्दी, मटर, हरी सब्जियों का विशेष महत्व है खिचड़ी के चावल से चंद्रमा और शुक्र की शांति का महत्व है। काली दाल से शनि राहु और केतु का महत्व है हल्दी से बृहस्पति का संबंध है और हरी सब्जियों से बुद्ध का संबंध है।वहीं जब खिचड़ी पकती है तो उसकी गर्माहट का संबंध मंगल और सूर्य देव से है इस प्रकार लगभग सभी ग्रहों का संबंध खिचड़ी से है इसलिए मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी खाने और दान का अधिक महत्व है।इस वर्ष मकर संक्रांति का पर्व दो दिन होने की वजह से सोमवार आज भी मनाई जाएगी। इस मौके पर महाराज निजानंदपुरी, अजय गुप्ता, गौरव अग्रवाल, सचिन गुप्ता, संपूर्णानंद थपलियाल, आयुष सिंघल, राजेश गुप्ता, संदीप, सुभाष गुप्ता, मनदीप बजाज आदि मौजूद थे।