रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। अयोध्या में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में बमेंत, इठारना स्थित प्रसिद्ध लक्ष्मी नारायण मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। रविवार को स्थानीय निवासीयों एवं श्रद्धालुओं द्वारा आयोजित भंडारे में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर की साफ सफाई के बाद विधिवत रूप से पूजा अर्चना एवं हवन के पश्चात महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन किया गया। इस अवसर पर सुचिता रावत, सर्वेश रावत, अरुण शर्मा, कविता शाह, जीवन चौहान, विक्रम भंडारी, अभिषेक कृषाली, मनोज शर्मा आदि उपस्थित थे।