रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। संस्कार भारती के नगर अध्यक्ष ईश्वर चंद्र अग्रवाल ने प्रदेश सरकार से 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि पूरे देश में इस समय राममय वातावरण है और सभी के आराध्य भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। इस दिन बहुत सारे धार्मिक आयोजनों में लोगों को सम्मिलित होना है। ऐसे में इस दिन की भव्यता को बनाए रखने के लिए सरकार को अवकाश घोषित करनी चाहिए। महामंत्री अश्वनी गुप्ता ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का हर भारतवासी सहभागी बनना चाहता है और इस दिवस पर विभिन्न धार्मिक आयोजन भी किए जाएंगे, ऐसे में संगठन राज्य के मुख्यमंत्री से उत्तर प्रदेश की तरह सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग करता है।