रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। शहीद दुर्गमल्ल राजकीय महाविद्यालय के 12 छात्र छात्राओं का मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के लिए चयन हुआ है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ज़ूम मीटिंग के माध्यम से लाभार्थी विद्यार्थियों से संवाद किया और जीवन में प्रगति करने की प्रेरणा दी।कॉलेज के प्रथम वर्ष के छात्र जिनके इंटरमीडियट में 80% से अधिक अंक हैं उनको मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत प्रति माह प्रथम स्थान पर 3000, द्वितीय स्थान पर 2000 और तृतीय स्थान पर 1500 रू की धनराशि प्राप्त हुई है। विद्याथियों के अकाउंट में राशि आते ही उनके चेहरे ख़ुशी से खिल उठे। सभी छात्र छात्राओं ने मुख्यमंत्री तथा उच्च शिक्षा मंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया।महाविद्यालय से कला संकाय से प्रथम शौर्यस्विनी सिंह धावे, द्वितीय सानवी मलिक, तृतीय तरुण गौड़ रहे। विज्ञान संकाय से प्रथम तनुजा, द्वितीय श्रेया नेगी, तृतीय आयुषि नौटियाल रहे।वाणिज्य संकाय से प्रथम सिमरन कौर, द्वितीय राखी पेटवाल, तृतीय मयंक बख्शी रहे। वहीं अमीषा रावत और प्रियांशु भी लाभार्थियों में थे।प्राचार्य डॉ डीसी नैनवाल ने छात्र छात्राओं को आगामी योजनाओं की जानकारी देते हुए उसका लाभ लेने के लिए कहा। कार्यक्रम में प्रो संतोष वर्मा, कंचन सिंह, नवीन नैथानी, डॉ राखी पंचोला, जितेन्द्र सिंह नेगी, सोमेश्वर आदि उपस्थित रहे।












