ब्यूरो रिपोर्ट
चकराता। आज कैन्ट इण्टर कालेज चकराता में ब्लाक स्तरीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमे ब्लॉक के 23 एक विद्यालयों ने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ खण्ड शिक्षा अधिकारी पूजा नेगी ने किया। विज्ञान नाटक में रा.इ.का. म्वान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, रा. इ० का. अहाल ने द्वितीय स्थान, रा० उ० मा.वि. मलेया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विज्ञान प्रदर्शनी के सीनियर वर्ग में स्वास्थ्य रापिक में प्रियांशु रावत रा.इ.का. मेहरावना प्रथम, प्रिति रावत के रा.इ.का. क्वाली, कृतिका रा० उ० मा.बि. मिडा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ‘पर्यावरण के लिए जीवन शैमी कि जूनियर वर्ग में सुजल राणा रा.इ.का. लाखामण्डल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पर्यावरण के लिए जीवन शैली ट्रापिक में सीनियर वर्ग में अनुज चौहान रा.इ.का. मेहरावना प्रथम, सपना थापा रा.इ.का. केराड ने द्वितीय निखिल चौहान के का काम चकराता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जूनियर वर्ग में नरेश चौहान रा०३० का, ग्वासा पुल ने प्रथम सार्थक राणा श० इ. काठ लाखामण्डल ने द्वितीय क्रम डिमरी रा.इ.का. न्यूनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कृषि टापिक में रिंकूं विजल्वाण रा.इ.का. चिल्हाड, अंशिका उनियाल श इन्कार हाल, निहारिका चौहान रा.इ. का केराड ने क्रमश: प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया जूनियर वर्ग में रानू शर्मा रा० उ. मा. वि. गबेला, नक्ष कै इन्कार चकराता, सुधाना शब् बा बा की कोटी कनासर ने क्रमश: II, III स्थान प्राप्त किया। संचार व् परिवहन टापिक में अंकुश चौहान रा० क. का. ग्वालापुल, सुजल क्षेत्री श० इ. का. सावड़ा, प्रिन्स’ रा. का. त्यूनी ने क्रमश: I. या स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग कृष चौहान का मेहरावना, रिया खन्ना शु० इ.का. त्यूनी ने क्रमश: I, I स्थान प्राप्त किया। संगणात्मक चिंतन में श० वा. हा का. कोटी कनासर के खजान सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन ब्लाक विज्ञान समन्वयक संजय मौर्य नेव्यवस्था सह समन्वयक तिलक सिंह चौहान ने किया। कार्यक्रम में खुशीराम जोशी, शमशेर सिंह चौहान, रूप सिंह चौहान, राकेश मैठाणी लक्ष्मी सिमल्टी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मिलेट्स पर लगो प्रदर्शनी रही।