रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी/रूद्रप्रयाग
रूद्रप्रयाग: देवभूमि उत्तराखंड को शर्मसार करने वालों की कमी नहीं है, आय दिन कुछ ना कुछ घटनाएं सामने आती रहती है जो मानवता को भी शर्मिंदा कर देते हैं।ओर कानून को अपने हाथ का खेल समझ कर जब चाहे जहां चाहें हंगामा कर बैठते हैं।
ऐसा ही एक मामला जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस को सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो प्राप्त हुआ था,जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवक को 2-3 लोगों से बेरहमी से पीटा जा रहा है।इस वीडियो का घटनास्थल जनपद से सम्बन्धित होने पर पुलिस के स्तर से मामले में कोतवाली सोनप्रयाग पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी है। सभी से अपील है कि इस सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की भ्रामक जानकारी न फैलायें।
विस्तृत घटनाक्रम:- मामला 08.10.2023 की रात्रि को सोनप्रयाग पार्किंग में 03 व्यक्तियों के द्वारा 01 व्यक्ति के साथ बुरी तरीके से मारपीट की गयी,साथ ही उनके द्वारा मारपीट का वीडियो भी बनाया गया।मारपीट करने वाले व्यक्तियों को सोनप्रयाग पार्किंग के कार्मिकों द्वारा भी मारपीट करने से मना किया गया।परन्तु इनके द्वारा सोनप्रयाग पार्किंग के लोगों को बीच में न पड़ने की धमकी दी गयी। इस घटना से पीड़ित पक्ष भी इस मामले में पुलिस के पास नहीं आया।
पुलिस के पास सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोनप्रयाग को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।पुलिस के स्तर से उक्त मामले में नामजद वाहन चालक अर्जुन निवासी ग्राम तेबड़ी,चन्द्रनगर व उसके 02 अन्य सहयोगियों के विरुद्ध बांधकर मारपीट करने व धमकी देने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत किया गया है।पुलिस के स्तर से इस घटनाक्रम में पीड़ित व्यक्ति से सम्पर्क स्थापित कर अभियोग में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।