रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। डोईवाला तहसील अंतर्गत सिमलास ग्रांट के दुधली में त्रिपुरा ए बनाम त्रिपुरा बी टीम का क्रिकेट मैच हुआ, जिसमे दोनो टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। अशमीत क्रिकेट ग्राउंड दुधली में त्रिपुरा ए बनाम त्रिपुरा बी टीम के बीच हुए वॉर्म अप मैच में सभी खिलाड़ियों ने अपना दम दिखाया। दुधली पहुंचे सभी खिलाड़ियों का क्रिकेट प्रेमियों और स्थानीय लोगों ने स्वागत किया। भारतीय क्रिकेटर एवं घरेलू क्रिकेट में त्रिपुरा क्रिकेट टीम के कप्तान रिद्धिमान साहा ने एकेडमी के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हे क्रिकेट संबंधित महत्वपूर्ण सलाह दी। साहा ने कहा उत्तराखंड का वातावरण बेहद खूबसूरत है। उन्होंने कहा की बच्चो में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है आवश्यकता है तो केवल निखारने की। उधर, उनके प्रशंसक भी उनके साथ तस्वीरें और सेल्फी लेने से नहीं चुके।