रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी
रूद्रप्रयाग: विश्व प्रसिद्ध श्री केदारनाथ धाम यात्रा के दौरान हैलीकॉप्टर टिकटों के नाम पर ठगी करने वाले ठग निरन्तर सक्रिय हैं।इस बार की यात्रा के प्रारम्भ होने से पहले व समय-समय पर पुलिस के स्तर से आम जनमानस व यात्रा पर आने वाले लोगों को हैलीकॉप्टर टिकटों के नाम से होने वाली ठगी से सतर्क रहने हेतु निरन्तर जागरुक किया जाता रहा है,परन्तु कम समय में ही जनपद के गुप्तकाशी,फाटा आदि स्थानों से संचालित होने वाली हैली सेवाओं के माध्यम से केदारनाथ धाम पहुंचने की उम्मीद रखे लोगों को न केवल साइबर ठग बल्कि मैनुअल तरीके से भी लोग ठगने में लगे हुए हैं।
वही इस प्रकार की ठगी के कुछ मामलों में लोग शर्म के मारे सामने नहीं आते और कुछ इसे अपनी नियति मान बैठते हैं।ठगी के शिकार हुए जो लोग पुलिस के पास आते हैं,पुलिस के स्तर से अपेक्षित आवश्यक कार्यवाही कर उनकी मदद की जाती है।गुजरात से केदारनाथ धाम यात्रा हेतु आये श्रद्धालु नतेश गंभीर सिंह पडियार,पुत्र गम्भीर सिंह पडियार निवासी सडक फलिया,वाकल तालुका,वलसाड जिला वलसाड,गुजरात ने थाना गुप्तकाशी पर लिखित में शिकायत दी गयी कि सैनिक होटल धानी(फाटा) के संचालक करन भरत चन्द्रानी ने उनके सहित कुल 6 लोगों को हैली टिकट उपलब्ध कराने के नाम पर हैलीकॉप्टर टिकटों के मूल्य के अतिरिक्त ₹ 50,000 लिये गये।जब ये लोग फाटा हैलीपैड पर पहुंचे।इन्होनें वहाॅ पर टिकटों के ₹ 35130 रुपये जमा किये गये,जब उनको दी गयी टिकट में लिखे नाम एवं इनके द्वारा दी गयी इनके आईडी को हैलीपैड स्टाफ ने चेक किया गया तो नाम व आईडी मिस मैच होने पर इनका टिकट कैन्सीलेशन चार्ज कट करके इनको ₹ 33006 रुपये वापस किये गये।टिकट उपलब्ध कराने वाले व्यक्ति ने इनको गोलमोल जवाब देते हुए इनके दिये गये पैसों के सम्बन्ध में टालमटोल की गयी।जिस पर इनके द्वारा करन भरत चन्द्रानी के विरुद्ध थाना गुप्तकाशी पर शिकायत की गयी।
थाना गुप्तकाशी पुलिस द्वारा इस मामले में ठगी किये जाने सम्बन्धी अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गयी।पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान अभियोग के नामजद अभियुक्त करन भरत चन्द्रानी सहित 02 अन्य व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।इनके द्वारा इस मामले में पीड़ित पक्ष से टिकटों के वास्तविक मूल्य से अधिक की धनराशि लेकर दूसरे लोगों के नाम पर बनी टिकट इनको उपलब्ध कराते हुए इनके साथ ठगी की गयी।इन गिरफ्तार 03 अभियुक्तों को मा0 न्यायालय में पेश करने के उपरान्त न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।इस अभियोग में विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है।
गिरफ्तार व्यक्तियों का विवरणः
1. करन भरत चन्द्रानी निवासी 401 लेक व्यू 02 रायल पाम्स गोरे गॉंव,ईस्ट मुम्बई हाल संचालक सैनिक होटल धानी(फाटा)
2. सोनू उर्फ अमित ओबेराय पुत्र सुन्दर लाल निवासी निवासी डीएसपी चौक,नियर पेट्रोल पंप बडोवाला,देहरादून।
3. संतोष दुखरण पाण्डे पुत्र दुखरन पाण्डे,निवासी 46 डी,अश्विन नगर,दिवानमान,डी0जी0 वसई रोड़ वेस्ट थाना मानिकपुर उमेले पालघर, महाराष्ट्र।
जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस की केदारनाथ धाम यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं से अपील है कि वे अधिकृत वेबसाइट से ही अपनी केदारनाथ यात्रा की टिकट बुक करें,साइबर ठग व मैनुअल प्रकार से ठगी करने वालों से बचकर रहें।