रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अध्ययनरत बीएससी की राखी ने बीते बुधवार को आखिरी सांसे ली। युवती की मृत्यु से परिवार में शोक की लहर है, वहीं छात्रों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।बता दें की बीती 12 अक्टूबर को देहरादून–ऋषिकेश मार्ग पर डिग्री कॉलेज के समक्ष एक तेज रफ्तार वाहन ने सड़क पार कर रही तीन युवतियों को टक्कर मार दी थी। जिसमे दो छात्राओं को चोटे आई परंतु एक लड़की की मौत हो गई।उधर, एनएसयूआई छात्र संगठन की ओर से शुक्रवार को महाविद्यालय के बाहर सड़क पर ब्रेकर व अस्थाई बैरिकेट लगाए जाने को लेकर धरना प्रदर्शन किया। दुर्घटना में घायल हुई छात्रा राखी बीएससी द्वितीय वर्ष की कक्षा को पास कर तृतीय वर्ष में जाने के लिए महाविद्यालय अपना फॉर्म जमा करने आ रही थी।लेकिन महाविद्यालय पहुंचे से पूर्व ही एक दो पहिया वाहन ने टक्कर मार दी। करीब एक हफ्ता जिंदगी और मौत के बीच जूझने के बाद उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष सावन राठौर ने बताया की पूर्व में भी कॉलेज के बाहर एक शिक्षक की दुर्घटना में मृत्यु हो चुकी है। छात्र नेता संजू ठाकुर ने कहा की महाविद्यालय मुख्य सड़क से जुड़ा है और यहां वाहन चालक तेज गति से गाड़ियों को चलाते है, जिस कारण आए दिन हादसे हो रहे है।छात्र नेत्री योगिता कोहली व पलक खत्री ने बताया की एनएसयूआई द्वारा कई दिन पहले डोईवाला एसडीएम व कोतवाली में ज्ञापन देकर कॉलेज के बाहर स्पीड ब्रेकर व बैरिकेट लगाने की मांग की थी मगर अभी तक मांग पूरी नहीं हुई है। कहा की आखिर प्रशासन और किसी छात्र की दुर्घटना होने का इंतजार कर रहा है।छात्र छात्राओं ने कॉलेज बाहर गेट पर व सड़क पर कैमरे लगवाने की मांग करते हुए कहा की यदि जल्द प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं की गई तो एनएसयूआई छात्र संगठन आंदोलन को बाध्य होगा।इस दौरान एनएसयूआई प्रवक्ता आरिफ अली, इकाई अध्यक्ष तुषार पाल, इंदु कश्यप, अशीष पवार, नवजोत सिंह, तुषार पाल खुशी डोंडियाल, गौरव रोतेला, सूरज राजपूत, नमन मेहरा, राशिका, वन्दना, अर्चना, सुहानी, ईशा आदि मौजूद थे।