रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। नगर के वार्ड नंबर 1 लच्छीवाला में आया 16 फीट लंबा विशाल अजगर। शुक्रवार सुबह 10:30 बजे के करीब विशाल अजगर रिहायशी इलाके में देख गया, जिसके बाद लोगो हड़कंप मच गया। लच्छीवाला स्थित एक निजी स्कूल वाली गली में दिखा 16 फीट लंबा अजगर। सांप के भय से घबराए लोगो ने सर्प मित्र भारत भूषण पेले को बुलाया। जिन्होंने पीआरडी जवान की सहायता से अजगर को पकड़ा और जंगल में ले जाकर छोड़ दिया। नगरवासियों का कहना है कि विशाल अजगर नदी के सहारे से यहां तक पहुंचा था। जिसे समय रहते, किसी दुर्घटना को अंजाम देने से पूर्व ही पकड़ लिया गया। पेले ने बताया की अजगर की लंबाई 16 फीट और वजन 60 किलो के करीब था। जिसको पकड़कर ग्रामीणों को भयमुक्त किया और सकुशल जंगल ले जाकर छोड़ दिया।