रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। राष्ट्रीय सैनिक संस्था की महिला विंग के द्वारा उत्तराखंड की महिलाओं और वीर नारियों के सम्मान में नवदुर्गा शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुक्रवार को कोटी अठूरवाला मे कार्यक्रम आयोजित किया गया है।जिसमें वीर नारियों और समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाली समाजसेवी महिलाओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम में बालिकाओं ने नृत्य और महिलाओं ने भजन की प्रस्तुतियां भी दी। सम्मानित होने वालो में कुसुम जोशी, सरोज कुकरेती, रीना चौहान, अमीषा रांगड़, काजल लोधी, सुशीला देवी, संगीता चौहान, आशा सेमवाल, रजनी चौहान, शीला चौहान, आनंदी बड़थ्वाल, पार्वती राणा, लक्ष्मी नेगी शामिल है। इस अवसर पर आशा नौटियाल, सुमन उनियाल, सुमित्रा मनवाल, रुचि भट्ट, श्वेता तलवार, सीमा त्यागी, एमके शर्मा, अशोक कुमार वर्मा, नरेश उनियाल आदि उपस्थित रहे।