रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र के कारण रूट डाइवर्जन किया गया है जिस कारण लोगों को देहरादून पहुंचे में काफी दिक्कत हो रही है।हरिद्वार से देहरादून जाने वाली भारी वाहनों को वाया दुधली मोथरोवाला मार्ग से भेजा जा रहा है। जिस कारण मार्ग पर अधिक दवाब होने की वजह से सड़क पर जाम की स्थिति बन रही है।गौरतलब है की, बीते काफी समय से ग्रामीणों द्वारा दूधली रोड़ के चौड़ीकरण की मांग की जा रही है जिसके लिए कई बार धरना प्रदर्शन व पत्राचार भी किया गया है। बावजूद उसके भी अब तक सड़क चौड़ीकरण नहीं हुई।एकल मार्ग पर होने के कारण रोड़ पर कई सड़क हादसे भी हो चुके हैं जिसके लोगो ने अपनी जान भी गवाई है।ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक से मांग करते हुए कहा की विधानसभा सत्र में इस समस्या को रखे। यदि ग्रामीणों की मांग पूरी नहीं हुई तो दूधली रोड़ सांकेतिक जाम किया जाएगा।